Jharkhand Weather News: झारखंड की राजधानी रांची की प्रकृति से हम सभी वाकिफ हैं. बता दें आज राजधानी रांची में तेज धूप के बाद दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश होने लगी. बारिश होने के बाद सभी को राहत मिली. साथ ही झारखंड में 17 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. परन्तु मौसम विभाग के अनुसार 11 व 12 जुलाई को राज्य में बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि आज सोमवार को देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन भी होगा और वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में जब भी घर से बाहर निकलें, तो संभलकर रहें. मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर शरण लें.
12 जुलाई को वज्रपात की आशंका
मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र के अनुसार 14 और 15 जुलाई को झारखंड के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 11 और 12 जुलाई को कई स्थानों पर वज्रपात का पूर्वानुमान है. राज्य के कई जिलों में अभी भी बारिश की स्थिति अच्छी नहीं है.
राजधानी रांची में राहत की बारिश
लंबे समय के बाद राजधानी रांची में मॉनसून का असर दिखा. रविवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहे. राजधानी रांची में 28 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी. दोपहर के बाद राजधानी रांची के करीब-करीब सभी हिस्सों में बारिश हुई. इससे किसानों को बिचड़ा बचाने में राहत मिली.