होमदेशसरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, इस महीने होगी...

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, इस महीने होगी 600 इंजीनियर की भर्ती

Good News: सरकारी नौकरी में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें, उत्तर प्रदेश में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग इस महीने तमाम नौकरियों की सौगात देने जा रहा है. दरअसल,  हर घर तक पानी पहुंचाने को इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार तेजी से काम कर रही हैं. पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के इलाके लिए गए थे, जहां सर्वाधिक पानी का संकट था. दूसरे और तीसरे चरण में प्रदेश के बाकी हिस्सों को शामिल किया गया है. ऐसे में विभाग 600 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है. इसमें सिविल और मैकेनिकल दोनों क्षेत्रों के इंजीनियर शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसे पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड रखा गया है.

चयनित अभ्यर्थियों जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने भर्ती प्रक्रिया को कम्प्यूटर आधारित रखने के साथ ही अगले 15 दिन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं. इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर उन्हें तैनाती दिए जाने की तैयारी है.

जानें कौन से पद की है भर्ती
नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में 525 सिविल और 75 इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के पदों पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि सेवायोजन पोर्टल में पंजीकृत जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए 7930 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल पद के लिए 2570 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.

चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे प्रतिमाह इतने वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. साक्षात्कार के 15 दिन के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. विभाग के अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि किसी प्रलोभन में ना आएं. कोई लालच दे रहा है तो शिकायत करें. अभ्यर्थियों से ठगी करने का प्रयास करने वालों पर तत्काल करवाई की जाएगी. चयनित इंजीनियरों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

 

 

 

Most Popular