होममनोरंजन57 साल के हुए सलमान खान, ग्रैंड पार्टी में कार्तिक-सोनाक्षी सहित पहुंचे...

57 साल के हुए सलमान खान, ग्रैंड पार्टी में कार्तिक-सोनाक्षी सहित पहुंचे ये सेलेब्स

Salman Khan Birthday Bash: सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह 57 साल के हो गए हैं। इस मौके पर सोमवार की रात को एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में उनके करीबी और बॉलीवुड से जुड़े दोस्त पहुंचे। सलमान इस मौके पर ब्लैक लुक में दिखे। वह भारी सिक्योरिटी के साथ बर्थडे पार्टी में गाड़ी से पहुंचे और अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में कैमरे के सामने पोज दिए। सलमान ने मीडिया के सामने केक काटा और सभी का धन्यवाद दिया।  

शामिल हुए ये सेलेब्स
‘भूल भुलैया 2‘ एक्ट्रेस तब्बू पार्टी में शामिल हुईं। वहीं सलमान खान के साथ काम कर चुकीं सई मांजरेकर भी कैमरे के सामने पोज देती दिखीं। सलमान की बहन और आयुष शर्मा ने साथ में पोज दिया। उनके अलावा कार्तिक आर्यन और निर्माता रमेश तोरानी पार्टी का हिस्सा बने। बर्थडे सेलिब्रेशन में संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील शेट्टी,रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और यूलिया वंतूर भी पहुंचे।
 

देर रात पहुंचे शाहरुख
सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान भी देर रात पार्टी में शामिल हुए। वह सबसे देर से पहुंचने वाले सेलेब थे। शाहरुख कार से निकले और सीधे अंदर चले गए। बाद में वह सलमान संग बाहर आए और दोनों सुपरस्टार ने मीडिया को तस्वीरें दीं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

खास रहेगा अगला साल
सलमान खान सालों से इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं। अगला साल उनके लिए काफी खास रहने वाला है। 2023 ईद पर उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘ रिलीज होगी। फिल्म में शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, सहित अन्य कलाकार हैं। इसके अलावा सलमान की ‘टाइगर 3‘ अगले साल की दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ औरर इमरान हाशमी हैं।
 

Most Popular