30 जून के बाद भी ट्रेनों के पहिए नहीं थमेंगे। पूर्व रेलवे ने धनबाद और मेन लाइन होकर चलने वाली 52 ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का एलान कर दिया है। पूर्व रेलवे ने ट्रेनों की सूची जारी कर दी। इन ट्रेनों को पहले जहां अधिकतम 30 जून तक चलाने की अनुमति मिली थी, वहीं अब जुलाई से अगले आदेश तक उनका परिचालन जारी रहेगा। इसके साथ ही हजारों रेल यात्रियों का तनाव दूर हो गया है। रेल यात्री चिंतित थे कि ये ट्रेनें 30 जून के बाद चलेंगी या नहीं। क्योंकि 30 जून के बाद के सफर के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही थी। पूर्व रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ट्रेनों की सूची जारी की गई है।
धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें
Continuation of Special trains. pic.twitter.com/ochMcgOXx5
— Eastern Railway (@EasternRailway) June 18, 2021
- 02329 सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति
- 02330 आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति
- 02353 हावड़ा-लालकुंआ साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 02354 लालकुंआ-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 02371 हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 02372 बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 03025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 03026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 03167 कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 03168 आगरा कैंट-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 02323 हावड़ा-बाड़मेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 02324 बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
- 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस
जसीडीह-तांबरम और गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर का भी बढ़ा फेरा
CONTINUATION OF RUNNING OF SOME FESTIVAL SPECIAL TRAINS pic.twitter.com/v9c6pVa6nz
— Eastern Railway (@EasternRailway) June 18, 2021
धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनों के साथ-साथ पूर्व रेलवे ने संताल की नई ट्रेन गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर को भी अगले आदेश तक चलाने की घोषणा कर दी है। बाबा नगरी देवघर से दक्षिण भारत जानेवाली जसीडीह-तांबरम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का फेरा भी बढ़ गया है। इसके साथ आसनसोल से चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अगले आदेश चलाने की अनुमति दी गई है।
आसनसोल-जसीडीह रूट की ट्रेनें
- 03005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल
- 03006 अमृतसर -हावड़ा पंजाब मेल
- 02317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस
- 02318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस
- 02325 हावड़ा-नांगलडैम एक्सप्रेस
- 02326 नांगलडैम-हावड़ा एक्सप्रेस
- 02327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस
- 02328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
- 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस
- 02332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस
- 02369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
- 02370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
- 03019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
- 03020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
20 जून से शुरू होगी बुकिंग
30 जून तक चलने वाली ट्रेनों की बुकिंग आगे के लिए नहीं हो रही थी। अब 30 जून के बाद यानी 1 जुलाई से आगे के लिए भी बुकिंग शुरू होगी। इसके लिए भी रेलवे ने एलान कर दिया है। टिकटों की बुकिंग 20 जून से शुरू होगी।