होमझारखंडरांची में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर उड़ाए 35 लाख, केस...

रांची में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर उड़ाए 35 लाख, केस दर्ज

रांची: रांची में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित करमटोली निवासी अमित कुमार खलखो ने लालपुर थाने में 12 जुलाई को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार, वर्ष 2017 में उनके फैमिली डॉक्टर ने पवन कुमार शर्मा नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया.

पवन ने बताया कि वह पेट्रोल पंप लगवाने का काम करता है. इसके बाद पवन उनके घर आया और उनके पिता को पेट्रोल पंप लगवाने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद बातचीत शुरू हुई. पेट्रोल पंप के नाम पर अमित खलखो और उनके पिता ने पवन के बताए लोगों के अलग-अलग अकाउंट में करीब 35 लाख रुपए जमा कराए.

बता दें, जिन लोगों के अकाउंट में पैसे गए,  उनमें से किसी ने खुद को पेट्रोलियम मंत्रालय का अधिकारी बताया तो किसी न कर्मी. इसके बाद कभी लैंड वेरीफिकेशन के नाम पर तो कभी दस्तावेज वेरीफिकेशन नाम पर पैसे लिए गए. लेकिन, पैसे देने के बाद पेट्रोल पंप उन्हें नहीं मिला. जब अमित खलखो व उनके पिता ने अपने फैमिली डॉक्टर से पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो पता चला कि वे भी ठगी के शिकार हो गए हैं.

Most Popular