होमझारखंड24 जिलों के लिए नियोनेटल एंबुलेंस खरीदेगी राज्य सरकार, कोरोना की तीसरी...

24 जिलों के लिए नियोनेटल एंबुलेंस खरीदेगी राज्य सरकार, कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की तैयारी

झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और इससे बच्चों की बड़ी संख्या के संक्रमित होने के खतरे के बीच सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग पहली बार बच्चों के लिए 24 नियानेटल एंबुलेंस खरीदने जा रही है।

ये एंबुलेंस सभी 24 जिलों के सदर अस्पतालों को दी जाएंगी। सदर अस्पताल में भर्ती संक्रमित बच्चों की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद जैसे बड़े अस्पतालों में रेफर कर नियाेनेटल एंबुलेंस से भेजा जाएगा।

खासियत- बैक्टीरिया मुक्त होगी शिशु केबिन

  • नियोनेटल एंबुलेंस में नवजात शिशु केबिन विशेष रूप से होगा, जो पूरी तरह बैक्टीरिया मुक्त होगा।
  • कोलेप्सिवल बेड, अटेंडेंट सीट, स्पेशल प्लॉस्टिक मेडिकल स्टोरेज कैबिनेट की व्यवस्था होगी।
  • सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन सिस्टम की भी लग से व्यवस्था रहेगी।

Most Popular