होमUncategorized15 अगस्त को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था मे होगा बदलाव , जानिये...

15 अगस्त को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था मे होगा बदलाव , जानिये क्या है रुट प्लान…

देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस मन रहा है। जिसको लेकर देशभर में उत्साह है। राजधानी के गांधी मैदान में स्वतंत्रा दिवस को लेकर ख़ास तैयार चल रही है। इसके साथ ही इस दिन शहर के यातायात में बदलाव भी किया गया है। यह व्यवस्था सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी. डाकबंगला चौराहे से चिल्ड्रेन पार्क तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड तक भी वाहन नहीं चलेंग। एक तरह से पासधारक के अलावा अन्य किसी वाहन को गांधी मैदान की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी।

मुख्य द्वार से होगा इनलोगों का प्रवेश
गांधी मैदान गेट नंबर एक से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का प्रवेश होगा. इ-कार्ड राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित, मुख्य न्यायाधीश, अन्य जज, मंत्री, सांसद, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व समकक्ष, डीजीपी व समकक्ष, आइजी, आइएएस व आइपीएस अधिकारी, रिटायर्ड व वर्तमान जिला एवं अपर जिला जज, आयोगों के अध्यक्ष, वरिष्ठ सैन्य अफसर, आयुक्त स्तर के पदाधिकारी, उप सचिव, अवर सचिव, एडीएम, कॉलेजों के प्राचार्य, एएसपी, डीएसपी को दिया गया है। इनके वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 10 से होगा. मीडिया के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर नौ से होगा।

इन मार्गों में होगा ट्रैफिक बदलाव
कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेंगे। वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाली गाड़ियां विद्यापति मार्ग से बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक ही जा सकेंगी। पटना जंक्शन फ्लाईओवर से रामगुलाम चौक की ओर भी किसी गाड़ी को नहीं जाने दिया जाएगा। प्राइवेट गाड़ियों फ्रेजर रोड मजरुलहक पथ से पटना जंक्शन-डकबंगला चौराहा (कवि गुरु रवींद्र चौक) तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगी। यदि कोई गाड़ी एग्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) आ जाता है तो उसे बिग बाजार के सामने कटिंग से पुन: वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर मोड़ दिया जाएगा।

गंगा पथ से पटना कमिशनर ऑफिस के सामने गोलंबर से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट और गांधी मैदान तक सिर्फ राजकीय समारोह में शामिले होने वाले पास धारकों की गाड़ियां ही जाएंगी।

फ्रेजर रोड (मजरुलहक पथ ) में पटना जंक्शन-डकबंगला चौराहा (कवि गुरु रवींद्र चौक) से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, सीएम, उप मुख्यमंत्री के कारकेड एवं इनके पारिवार के गाड़ियां व रंगीन कार्डधारी, अति विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा।

देश रत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा (कवि गुरु रवींद्र चौक) एवं फ्रेजर रोड (मजरुलहक पथ ) में डाकबंगला चौराहा (कवि गुरु रवींद्र चौक) से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) एवं चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक मार्ग पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक किसी प्रकार के गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी। इसके अलावा अधिकांश मार्गो पर मालवाहक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

Most Popular