मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम आज एक और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा जब इंडियन प्रीमियर लीग का 1000 वां मैच आज यहां पर खेला जाएगा। इस मैच में आईपीएल के सबसे सक्सेसफुल टीम की भिड़ंत पहली बार के चैंपियन से होगी।
कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई के सामने लगातार तीसरी हार से बचने की चुनौती रहेगी। पिछले दोनों मुकाबलों में मुंबई को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, राजस्थान की टीम के हौसले चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद बुलंद है।
बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी जब 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। इस साल का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।
बता दें कि इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वह अंक तालिका में 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस है।
मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। वह सात में से सिर्फ तीन मुकाबलों को ही जीत सका है। मुंबई के छह अंक हैं और वह नौवें पायदान पर है। अगर आज राजस्थान की टीम जीतती है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी।