होमबिहारहल्दिया- रक्सौल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, डीपीआर की प्रक्रिया...

हल्दिया- रक्सौल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, डीपीआर की प्रक्रिया शुरू, बिहार के इन आठ जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे….

भारत और नेपाल के बीच लगातार कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। बीते कुछ महीने पहले ही बिहार और नेपाल के बीच ट्रेनों का परिचालन को शुरू किया गया। इसी बीच अब सड़कों के माध्यम से भी कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। बिहार और नेपाल कि सीमा के समीप रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक जोड़ने वाली एक्सप्रेस वे का रास्ता साफ हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 54 हजार करोड़ रुपये के खर्च से होगा। बता दे कि यह एक्सप्रेसवे बिहार के 8 जिला होते हुए झारखंड और बंगाल बंगाल के हल्दिया तक पहुंचेगी।

डीपीआर की प्रक्रिया हो गयी शुरू

मिली जानकारी के अनुसार छह से आठ लेन के उत्तर बिहार को जोड़ने वाले दूसरे एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति मिल चुकी है। डीपीआर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए करीब 13 तकनीकी एजेंसियों ने बीड डाला है। चयन के बाद किसी एक एजेंसी को डीपीआर की जिम्मेवारी मिलेगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में व्यवसायिक गतिविधियां तेज होंगी, जिससे तीनों प्रदेशों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

नेपाल जाने का रास्ता होगा साफ

बता दें कि नेपाल के लिए दूसरे देशों से सामान हल्दिया पोर्ट ही पहुंचता है फिर सड़क मार्ग से रक्सौल के ड्राई पोर्ट पहुंचता है। इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद माल ढुलाई में आसानी होगी। ऐसे में इस एक्सप्रेस वे के बनने से बिहार, झारखंड, बंगाल के अलावा नेपाल को भी फायदा होगा।

Most Popular