सीबीएसई के द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www. cbse. gov. in पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। छात्राओं को रजिस्ट्रेशन स्कूल के माध्यम से करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। इसके बाद स्कूल द्वारा आवेदन का सत्यापन 21 अक्तूबर से 21 नवंबर तक किया जाएगा।

ये छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए हैं लिजिबिल बोर्ड वैसे सिंगल गर्ल के लिए सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है, जिन्होंने सीबीएसई से 2022 में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और फिलहाल सीबीएसई से संबद्ध किसी भी स्कूल से कक्षा 11वीं कक्षा में पढ़ रही है। बोर्ड ने स्कीम के संबंध में कहा कि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

सिंगल गर्ल चाइल्ड को किया जा रहा है प्रमोट-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले कुछ सालों से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना शुरू की है। गुरुनानक स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोहर लाल के अनुसार इसका उद्देश्य गर्ल चाइल्ड को प्रमोट करना है। उन्होंने बताया कि इसके तहत बोर्ड छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मदद करता है। छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्रा के बैंक खाते में भेजी जाती है। जिन छात्राओं को इस योजना का लाभ आगे भी लेना है, वे अगले साल भी इसे जारी रख सकती हैं। हालांकि इसके लिए भी उन्हें आवेदन देना होगा।