अगर आपके पास भी बैंक का काम शेष रह गया हो और आप बैंक जाना चाहते हैं तो पहले देख लें यह खबर. क्योंकि, सितंबर महीने में भी कई दिन बैंक बंद रहेगी. इसलिए पहले जान लें की कौन सा दिन आपके लिए सही है. साथ ही सभी कामों को अभी पूरा कर सकते हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जो बैंक का काम ऑनलाइन यानी घर से पूरा कर लेते हैं. जिससे बैंक के चक्कर लगाने से हम बच जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद बैंक से जुड़े कई काम ऐसे हैं, जिसके लिए हमें बैंक के ब्रांच जाना जरूरी हो जाता है. जैसे चेक क्लियरेंस, लोन, डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाओं के लिए ब्रांच का चक्कर लगाना जरूरी हो जाता है. वैसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. नहीं तो ब्रांच से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.
सितंबर 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त का महीना अब खत्म होने वाला है. वैसे में सितंबर शुरू होने से पहले हम आपको बैंक छुट्टी के बारे में यहां अपडेट कर रहे हैं, जिससे आप पहले से ही प्लान कर लें. सितंबर में अधिक दिनों तक वैसे बैंक बंद नहीं रहेंगे. लेकिन कुल 8 दिन बैंक में छुट्टी रहेगी. हालांकि अलग-अलग राज्यों में बैंक अलग-अलग दिन बंद रहेंगे.
देश के प्रमुख शहर और बैंक छुट्टी
रांची – झारखंड की राजधानी रांची में सितंबर में केवल एक दिन बैंक बंद रहेंगे. 6 सितंबर को करमा पर्व के मौके पर राजधानी रांची सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
गंगटोक – गंगटोक में इंद्रजात्रा के अवसर पर 9 सितंबर को बैंक में छुट्टी रहेगी.
इंफाल और जयपुर- इंफाल और जयपुर में 26 सितंबर को बैंक में छुट्टी रहेगी. नवरात्रि स्थापना/लैनिंग्तु सनमही का मेरा चौरेन हौबा के मौके पर इन दोनों शहरों में बैंक में छुट्टी रहेगी.
कोच्ची – कोच्ची में सितंबर में कुल 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.7,8, 10 और 21 सितंबर को कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे. 7 सितंबर को ओनम, 8 सितंबर को थिरुवोनम, 10 सितंबर को श्री नारायण गुरु जयंती और 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
पणजी – सितंबर में पणजी में केवल एक दिन बैंक बंद रहेंगे. 1 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
तिरुवनंतपुरम – सितंबर महीने में तिरुवनंतपुरम में कुल 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिसमें 7,8,10 और 21 को बैंक रहेंगे. 7 सितंबर को ओनम, 8 सितंबर को थिरुवोनम, 10 सितंबर को श्री नारायण गुरु जयंती और 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.