होमबिहारसाइंस कॉलेज के मुख्य द्वार व बाउंड्री टूटेगा, गंगा पाथ वे...

साइंस कॉलेज के मुख्य द्वार व बाउंड्री टूटेगा, गंगा पाथ वे की सड़क भी अशोक राजपथ में मिलेगा

 

राजधानी पटना में डबल डेकर पुल का निर्माण का कार्य चल रहा है. यह पुल अशोक राजपथ में हो रहा है. इस फ्लाईओवर के लिए पटना विश्विद्यालय अपने आगे का कुछ हिस्सा दिया है। जिसके बाद फ्लाईओवर के लिए विभाग साइंस कॉलेज के मुख्य द्वार व आगे की बाउंड्री को तोड़ना है। सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कॉलेज की बाउंड्री को तोड़ने से पहले पुल निगम से कॉलेज के भीतर एक बाउंड्री बनाकर देने को कहा है, क्योंकि कॉलेज में विगत दिनों कई विभागों में ताला तोड़ कर बड़ी संख्या चोरों ने कंप्यूटर, पंखे, कूलर, प्रिंटर पर हाथ साफ कर लिया है।

स्टूडेंटस वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि कृष्णा घाट की ओर भी गंगा पाथ वे की सड़क भी अशोक राजपथ में मिलनी है. इस वजह से उधर भी बाउंड्री को तोड़ा जाना है. ऐसा कहा गया है कि बाउंड्री तोड़ने से पहले वे भीतर बाउंड्री बनाकर दें। साथ ही साइंस कॉलेज का ऐतिहासिक मुख्य द्वार व कृष्णा घाट की ओर वाले गेट तोड़े जायेंगे. तो नया गेट भी वे बनाकर देंगे।

गंगा पाथ वे से कनेक्टिविटी के बाद पीयू के छात्र उक्त पुल से दीघा व गांधी मैदान और इधर दीदारगंज, गायघाट से सीधा कैंपस में प्रवेश कर पायेंगे. उन्हें भारी ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं डबल डेकर सड़क बनने से अशोक राजपथ से आने वाले छात्रों को भी राहत मिलेगी। स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त पीयू व सायंस कॉलेज के नीचे से मेट्रो गुजरेगी और कॉलेज के ठीक नीचे मेट्रो स्टेशन होगा।

Most Popular