सुपरस्टार सलमान खान की एक झलक पाने को घंटों से इंतजार कर रहे ‘दबंग खान’ के फैंस पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान खान के फैंस की भीड़ काफी वक्त से इंतजार कर रही थी। पुलिस बैरिकेट लगाकर उन्हें काबू में रखने की कोशिश कर रही थी। हालांकि जब सलमान अपने फ्लैट की बालकनी पर आए तो भीड़ बेकाबू हो गई और तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
सलमान के फैंस की भीड़ पर लाठीचार्ज
सलमान खान के फैंस पर पुलिस के लाठीचार्ज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भीड़ को आउट ऑफ कंट्रोल होते देखकर पुलिस ने इस तरीके से उन्हें काबू किया। बता दें कि सलमान खान के बाद उनके पिता सलीम खान भी फैंस की तरफ वेव करने बालकनी पर आए थे। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज मंगलवार को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सलमान को विश करने पहुंचे शाहरुख
सलमान खान को जहां पापाराजी से लेकर उनके फैंस और ढेरों सेलेब्रिटीज ने इस मौके पर विश किया, वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान भी खुद उन्हें विश करने उनके घर पहुंचे। सलमान खान और शाहरुख खान की साथ में तस्वीरें भी सामने आईं। दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। बता दें कि सलमान और शाहरुख पठान और टाइगर-3 के जरिए कोलैब कर सकते हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने कमेंट बॉक्स में निकाला गुस्सा
हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है। बात करें भीड़ पर पुलिस के लाठीचार्ज की तो कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- क्या अब किसी को प्यार करना भी क्राइम हो गया है? वहीं एक फैन ने कमेंट किया- यह तो पागलपन है। सभी को सड़क पर चलने का अधिकार है, और वह बस उसके फैंस हैं।