ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव गिरावट दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 0.7 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में चार प्रतिशत की गिरावट रही। इसका असर स्थानीय कारोबार पर हुआ और लगभग सभी तेल-तिलहनों में हानि दर्ज हुई। वहीं, इंदौर के दाल-चावल बाजार में मंगलवार को मसूर की दाल 50 रुपये और उड़द मोगर के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। संयोगितागंज अनाज मंडी स्टॉक लिमिट के विरोध में बंद रही।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,325 – 7,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना – 5,595 – 5,740 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,900 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,135 – 2,265 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,330 -2,380 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,430 – 2,540 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,900 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,750 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,500 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,400 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,450 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,350 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 7,760 – 7,700, सोयाबीन लूज 7,545 – 7,645 रुपये
मक्का खल 3,800 रुपये
दाल के भाव
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800,
तुअर दाल फूल 8900 से 9100,
तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9600,
आयातित तुअर दाल 8500 से 8600,
चना दाल 6050 से 6650,
मसूर दाल 7150 से 7450,
मूंग दाल 6900 से 7200,
मूंग मोगर 8000 से 8300,
उड़द दाल 8700 से 9000,
उड़द मोगर 9600 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल।