15 नवंबर को झारखंड के लिए एक बहुत बड़ा दिन है क्योंकि 15 नवंबर को झारखंड 22 साल का हो जाएगा. आपको बता दें कि 22 सालों में झारखंड में बहुत ही ज्यादा विकास किया है और इस दौरान झारखंड के लोगों को देवघर एयरपोर्ट का सौगात भी मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और मुंबई के बाद बहुत ही जल्द रांची और अन्य शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू होगी.
इसको लेकर देवघर के सारठ विधायक रणधीर सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की.
सारठ विधायक ने नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिराज सिंधिया से मुलाकात किया है और इस मामले में बात किया है.
देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए फ्लाइट सेवा चालू करने की मांग रखी. साथ ही रात्रि फ्लाइट लैंडिंग की सुविधा को लेकर भी वार्ता हुई.
अच्छी खबर यह है कि देवघर से रांची के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू होने का संकेत उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया की तरफ से दिया गया है।
संताल परगना के साथ बिहार के कई शहरों में नाइट फ्लाइट सेवा की मिलेगी सुविधा
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बाद सारठ विधायक रणधीर सिंह ने बताया कि रात्रि में फ्लाइट की उड़ान को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. विधायक के मुताबिक, मंत्री ने बताया कि जल्द ही देवघर से रांची के लिए फ्लाइट सुविधा शुरू होगी. मंत्री से हुई चर्चा के बाद विधायक ने कहा कि देवघर, संताल परगना के साथ ही भागलपुर, बांका, जमुई समेत बहुत आसपास के शहरों के लोगों को आनेवाले दिनों में रात्रि में भी फ्लाइट सेवा की सुविधा मिलेगी.