हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नया शिड्यूल जारी हो गया है। शिक्षा विभाग ने हाईस्कूलों में 32714 शिक्षकों भर्ती के लिए शिड्यूल जारी किया है। 20 से 23 अगस्त तक मेधासूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। वहीं, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 26 अगस्त को दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस भर्ती प्रकिया के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक, आपत्तियों का निराकरण कर मेधासूची का प्रकाशन 3 अगस्त को किया जाएगा। नगर निगम के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान या जांच के लिए 6 अगस्त निर्धारित किया गया है। वहीं, जिला स्तर पर कैंप लगाकर नगर परिषद के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच 8 अगस्त को होगी। जिला स्तर पर कैंप लगा कर नगर पंचायत के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान और जांच को 10 अगस्त होगी।
बता दें कि नगर निकाय नियोजन इकाई में शिक्षक भर्ती संबंधी कार्य मेधासूची औपबंधित प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति निराकरण कर मेधा सूची का अनुमोदन नहीं किया जा सका था। जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति नहीं होने के कर्ण शिक्षक भर्ती भर्ती प्रकिया बाधित हुई थी। अब उन नियोजन इकाइयों के लिए संशोधित शिड्यूल जारी किया गया है।