होमदेशवाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! नितिन गडकरी ने कहा 12 घंटे में...

वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! नितिन गडकरी ने कहा 12 घंटे में रिटर्न जर्नी पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, जानें

अगर आप अपने वाहन को लेकर टोल प्लाजा की ओर से गुजरते हैं तो टोल टैक्स देना होता है. वैसे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि 12 घंटे के अन्दर रिटर्न जर्नी पर किसी भी तरह का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

वायरल मैसेज में टोल टैक्स को लेकर क्या है दावा
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आप अपनी यात्रा के दौरान 12 घंटे में वापस आ सकते हैं तो आपको रिटर्न जर्नी का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा. वायरल मैसेज में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी दिया गया है और लिखा गया है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आदेशानुसार अगर आप अपनी यात्रा के दौरान 12 घंटे में वापस आ सकते हैं तो आपको रिटर्न जर्नी का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा.

क्या है वायरल मैसेज का सच
सोशल मीडिया में टोल टैक्स को लेकर मैसेज वारयल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी सच्चाई का पता लगाया. टीम ने पाया कि सोशल मीडिया पोस्ट में जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है. मैसेज में जो भी तथ्य लिखे गये हैं, सभी भ्रामक और झूठे हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल पोस्ट को शेयर किया और लिखा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने इसतरह का कोई भी आदेश नहीं दिया है.

वायरल मैसेज शेयर करने से बचें
सोशल मीडिया में आये दिन कई खबरें और पोस्ट आपके सामने आती हैं. जिसमें कई तरह के दावे किये जाते हैं. लेकिन मैसेज को किसी अन्य के पास भेजने से पहले उसकी पड़ताल अपने स्तर पर कर लेनी चाहिए. गलत मैसेज को हमेशा वायरल होने से इसी तरह रोका जा सकता है.

 

 

Most Popular