रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे लगातार बेहतर सुविधा के लिए बदलाव कर रहा है। यात्रयों के सफर को आकर्षित करने के लिए रेलवे ट्रेनों के स्पीड में भी इज़ाफ़ा करने की योजना बना रही है। बता दे कि रेलवे बोर्ड ने रात के सफर के नियमों में बदलाव किया था और अब इंटरसिटी एक्सप्रेस को वंदे भारत ट्रेन से बदलने की तैयारी है।
इंटरसिटी भागलपुर से विभिन्न जगहों के लिए चलती है
आने वाले दिनों में इसका लाभ भागलपुर स्टेशन को भी मिल सकता है. कई इंटरसिटी भागलपुर से विभिन्न जगहों के लिए चलती है. हालांकि, अभी पहले फेज में 27 रूट का चयन किया है. बता दें कि इन ट्रेनों में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस से रिप्लेस करने की तैयारी कर रहा है. इन ट्रेनों के के वंदे भारत से रिप्लेस होने पर यात्रियों को सफर में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा।
75 नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू
पूर्व रेलवे ने कहा आने वाले दिनों में इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगा, अगले एक साल में 75 नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने पर काम तेजी से चल रहा है। इस फेज में चयनित रूट पर जब वंदे भारत ट्रेनें चलनी शुरू हो जायेगी, तो इसके बाद दूसरे कई रूटों का चयन कर ट्रेनों को चलाया जायेगा।चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टी में वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण तेजी से चल रहा है।