होमझारखंडराज्य में फसल नुकसान पर मिलेगा मुआवजा, जानें किसानों को कैसे मिलेगी...

राज्य में फसल नुकसान पर मिलेगा मुआवजा, जानें किसानों को कैसे मिलेगी लाभ

झारखंड के कई इलाकों में पानी नहीं पड़ रही है इससे किसान परेशान हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश, तूफान व बाढ़ को लेकर किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. लेकिन किसानों को चिंता लेने की बात नहीं है. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने नुकसान को लेकर जिले के सभी प्रखंडों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर ससमय की जा सके. इधर, जिला कृषि विभाग के आंकड़े के मुताबिक 31 जुलाई तक जिले में मात्र 32 फीसदी ही रोपनी हुई थी, जबकि 15 अगस्त तक 48 फीसदी रोपनी हुई है.

किसानों को नुकसान
झारखंड में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. अतिवृष्टि में उपज कम होगी. किसानों को लक्ष्य के अनुपात में मुनाफा नहीं होगा. अतिवृष्टि के कारण खेती को सीधे नुकसान होता है, खासकर वैसे खेत जहां पानी ठहर जायेगा. वहां खेती के बावजूद कम उपज होगी. इस कारण किसानों को लक्ष्य के अनुपात में मुनाफा नहीं होगा.

कीटनाशक का छिड़काव करने का सुझाव
बारिश के बाद खेतों में लगी फसल के बचाव के लिए किसानों को मैसेज भेजा गया है. इधर, बारिश के बाद जिले के खेतों में कीड़े-मकौड़े का हमला होता है. इस कारण इस समय किसानों को कीटनाशक का छिड़काव करने का सुझाव जिला कृषि पदाधिकारी ने जिला में निबंधित किसानों को उनके फोन नंबर पर मैसेज भेज कर दिया है.

मुआवजा देकर की जायेगी भरपाई
पूर्वी सिंहभूम के जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि अतिवृष्टि से खेतों में फसलों को नुकसान हुआ है. उसकी फोटो के साथ रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में या कृषि कार्यालय में किसान जमा करें, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर की जा सके.

 

 

 

Most Popular