राज्य के सभी सरकारी विभागों में काम करने वाले सभी स्तर के कर्मियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा। इससे संबंधित एचआरएमएस (यूमैन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली लागू होने जा रही है। अगस्त महीने के अंत तक इसका पहला फेज शुरू हो जायेगा। इसमें सभी कर्मियों का अगस्त महीने का पे-रॉल बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की ‘कवायद चल रही है।
अब तक कर्मियों का वेतन सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से सीधे ट्रेजरी से बनता था। अब एचआरएमएस सिस्टम से वेतन, भत्ता, इंक्रीमेंट, छुट्टी से लेकर पूरी सर्विस बुक तक ऑनलाइन हो जायेगी। इस प्रणाली का दूसरा फेज जनवरी-फरवरी 2023 में शुरू होगा। इसमें प्रखंड से लेकर राज्य स्तरीय सभी कर्मी जुड़ जायेंगे। दोनों फेज लागू होने के कुछकोई कटौती होगी, तो वह भी अपने आप सिस्टम से हो जायेगी और इसका कारण भी यहां दिखेगा।
बता दें कि वित्त विभाग 5 और सामान्य प्रशासन विभाग संयुक्त न रूप से इस प्रणाली को विकसित कर र रहे हैं।कोई कटौती होगी, तो वह भी अपने आप सिस्टम से हो जायेगी और इसका कारण भी यहां दिखेगा। वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग संयुक्त रूप से इस प्रणाली को विकसित कर रहे हैं।