बिहार राज्य में लगातार सड़कों के कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। राज्य में शहर के साथ ही साथ अब छोटे कस्बों व ग्रामीण इलाके के सड़कों को पहले से भी बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा राज्य के गांवों और शहरों को हाट बाजार से जोड़ा जाएगा।
केंद्र सरकार ने 280 सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव को पास कर दिया है। बता दे कि इस सड़को की लंबाई 2172 किलोमीटर है। इसके अलावा केंद्र ने 84 पुलों को भी मंजूरी दी है, जिसकी लंबाई 3570 मीटर है। इन सड़क व पुलों के निर्माण पर 1603 करोड़ खर्च होंगे।
2172 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी दी है।
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 6600 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें से 1300 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। अभी केंद्र सरकार ने 2172 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी दी है। 1000 किलोमीटर को नई तकनीक से निर्माण कराने की योजना पर बातचीत चल रही है। इस तकनीक से ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता बेहतर होगी पर निर्माण में कम खर्च आएगा। वहीं, 1500 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी निकट भविष्य में मिलने के आसार हैं।
2025 तक इन सभी सड़को के निर्माण का काम पूरा कर लिया जायेगा
बता दे कि 280 सड़कों का निर्माण के लिए 1603 करोड़ रूपए खर्च होंगे। बताया जा रहा है कि इसी साल सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाएगा जिसके बाद 2025 तक इन सभी सड़को के निर्माण का काम पूरा कर लिया जायेगा।