राजधानी पटना को विकसित करने के लिए की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य जारी है इस योजना के तहत राजधानी में कई प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। जिसमें मेट्रो परियोजना, फ्लाइओवर, अंडरग्राउंड पाथ वे, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत ड्रेनेज कार्य व फुटओवर ब्रिजों आदि के निर्माण की कवायद शुरू है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में अब पुराने पार्किंग की जगह पर नया स्मार्ट पार्किंग का निर्माण होगा। बता दे कि यह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम द्वारा 37 स्मार्ट पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा एजेंसी को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है। 45 दिन के अंदर पहला स्मार्ट पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा 3 महीने के अंदर सभी 37 पार्किंग स्थलों के निर्माण का टारगेट रखा गया है।
लोगों को मिलेगी विशेष सुविधा
बता दे कि सभी 37 पार्किंग स्थल पर सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इसके अलावा बूम बैरियर सेंसर ऐप द्वारा बुकिंग लाइव ट्रैकिंग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट जैसे सुविधा भी होगी।
सितम्बर तक तैयार हो जाएगा स्मार्ट पार्किंग
स्मार्ट सिटी परियोजना में राजधानी पटना भी शामिल है। इसी क्रम में शहर को स्मार्ट और ट्रैफिक फ्री बनाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम ने स्मार्ट पार्किंग के लिए एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया है। तीन महीने के अंदर सभी 37 पार्किंग स्थल को स्मार्ट बनाने का टारगेट एजेंसी को दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक सितंबर तक लोगों को स्मार्ट पार्किंग की सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके निर्माण से शहर वासी अपनी वाहन को राजधानी के किसी भी हिस्से में पार्किंग आसानी से कर सकेंगे।
स्मार्ट पार्किंग में मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं
पार्किंग फीस देने के लिए पटना के लोगों को कई विकल्प भी दिया जाएगा। पटना के लोगों के लिए ऐप, स्मार्ट कार्ड,ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही सभी पार्किंग स्थल पर प्लास्टिक क्रशर मशीन स्वच्छता संदेश सहित कई सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराएं जाएगी। बता दे कि सभी पार्किंग जगहों को स्मार्ट बनाने और उसका संचालन निजी एजेंसी करेगी।