पटनावासी आमतौर पर मॉल से ही शॉपिंग करते है। ऐसे में शहर में बहुत सारे निजी मॉल स्थापित है। लेकिन अब राज्य में जिला परिषद अपना खुद का मॉल निर्माण करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह मॉल खगौल के व्यस्त इलाकों में बनाया जाएगा।। बता दे कि इसके निर्माण के लिए 28 जुलाई को बैठक बुलाई गई है, जिसमे इस मॉल का प्रस्ताव रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
दो एकड़ की जमीन में बनेगा मॉल
जानकारी के मुताबिक खगौल में काफी अच्छी लोकेशन पर जिला परिषद की दो एकड़ जमीन है। उस इलाके का तेजी से विकास होने के कारण इस जमीन की कॉमर्शियल वैल्यू काफी अधिक है। यहां से कुछ ही दूरी पर विभिन्न बड़े ब्रांड के शोरूम हैं। साथ ही एक बड़ी आबादी भी है। ऐसे में जिला परिषद अपनी आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए यहां पर मॉल खोलना चाहता है। मॉल का संचालन परिषद खुद नहीं करेगा बल्कि टेंडर निकाल कर निजी कंपनियों को सौंप देगा। इससे परिषद को हर महीने लाखों की आय होगी व मॉल खुलने से आसपास का विकास भी होगा।
28 जुलाई की बैठक में होगा फैसला
जिला परिषद की आगामी 28 जुलाई की बैठक में नेकी की दीवार बनाने का प्रस्ताव भी रखा जायेगा। इस प्रस्ताव को पारित होने के बाद हर पंचायत में इसका निर्माण किया जायेगा। इस जगह पर कोई भी व्यक्ति गरीबों के इस्तेमाल के लिए कपड़े, दवाएं या अन्य जरूरी चीजों को रख सकता है। इसके जरिये गरीबों की मदद करने की कोशिश की जायेगी।