देशभर में आज मुहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसको लेकर राजधानी के सड़को पर ख़ास तैयारी कर ली है। सड़कों पर प्रशासन पूरी तरह चौकस है। मोहर्रम में जुलुस निकालने जाने को लेकर प्रशासन ने सड़कों पर ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया है। बता दे कि मंगलवार को शाम चार बजे से मुहर्रम का जुलूस निकलने को लेकर अशोक राजपथ पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। यह व्यवस्था बुधवार तक जारी रहेगी. बताया जाता है कि अशोक राजपथ पर कई जगहों से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है।
प्रशासन ने अशोक राजपथ पर करगिल चौक से गायघाट तक दोनों ओर से वाहनों का परिचालन नहीं होगा। हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहन- दमकल, एंबुलेंस व न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गयी है। परिचालन को नियंत्रित करने के लिए कारगिल चौक से लेकर गायघाट तक ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
ये वैक्लपिक मार्ग का कर सकते है इस्तमाल
एम्बुलेंस व इमरजेंसी सेवाओं के लिए राज्य में वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल करने को कहा गया है। जिसमे वाहनों को इन वाहनों को पटना सिटी चौक मोड़ से अगमकुआं ऊपरी पुल होते हुए पुरानी बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से पुरानी बाइपास होकर गांधी मैदान या पटना जंक्शन की ओर जा सकते हैं.
कारगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए कारगिल चौक से दाहिने बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल, पुरानी बाइपास से होकर पटना सिटी की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है.
बारीपथ यानी गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, सब्जीबाग रोड, रमना रोड, गांधी चौराहा से किसी भी वाहन को अशोक राजपथ पर आने की अनुमति नहीं होगी. अगर किसी कारणवश कोई वाहन अशोक राजपथ पर आ जाता है, तो उसे बारीपथ की ओर भेज दिया जायेगा.