मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना का मरीन ड्राइव बनकर तैयार हो गया है यह मरीन ड्राइव पटना के लोगों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह राजधानी पटना के लोग भारी संख्या में दीघा रोटरी पर समय व्यतीत करने आते हैं। तो वही लोगों की भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभ्यता द्वार से दीघा रोटरी तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गंगा पाथवे बनाने का फैसला लिया गया है। यह पाथवे कलेक्ट्रेट घाट से शुरू होगा।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा चैनल को भी रोटरी तक विकसित करने का प्लान है ताकि गर्मी के दिनों में भी इस इलाके की खूबसूरती बनी रहे। इस सबंध में बीएसआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि शाम सात बजे से रात दो बजे तक इन दिनों दीघा रोटरी के पास काफी भीड़ हो रही है। यहां खाने पीने के समान के साथ लोग गंगा का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों की सुविधा को देखते हुए रोटरी के पास बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हरियाली भी विकसित की जानी है।
जेपी गंगा पथ के दीघा रोटरी के पास अधिक भीड़ होने लगी है। इसलिए अब बीएसआरडीसी जनार्दन घाट के पास बने रोटरी को भी विकसित करने का प्लान किया है। बीएसआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि जनार्दन घाट के पास रोटरी के पास लाइटिंग, फेवरब्लॉक आदि लगाया जाएगा ताकि वहां लोगों को शाम में गंगा के किनारे आनंद लेने में सुविधा हो सके। बता दें कि दीघा रोटरी पर शाम के समय लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है ऐसे में प्रशासन ने यहां पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं