होमबिहारराजधानी का दूसरा ISBT सितम्बर तक शुरु हो जाएगा, गांधी मैदान से...

राजधानी का दूसरा ISBT सितम्बर तक शुरु हो जाएगा, गांधी मैदान से नहीं खुलेगी सरकारी बसों…

राजधानी पटना में परिवहन कांप्लेक्स के निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है इस परिवहन कॉम्प्लेक्स के निर्माण होने से सभी सरकारी बस यही से खुलेगी। इसके साथ ही साथ बांकीपुर बस स्टैंड से चलने वाली बसों का भी परिचालन इसी कांप्लेक्स से शुरू होने लगेगी। सितंबर माह के अंत तक इसके पहले फेज का निर्माण पूरा हो जायेगा। इसमें बनने वाले भवनों में डीटीओ ऑफिस का नया भवन, बीएसआरटीसी मुख्यालय और उसका बस टर्मिनल शामिल हैं। इसके साथ ही परिवहन कॉम्प्लेक्स में इनके शिफ्ट होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और अक्तूबर माह के अंत तक इनके परिवहन कॉम्प्लेक्स में पूरी तरह शिफ्ट हो जाने की संभावना है।

इलेट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए होगा चार्जिंग पॉइंट 

फुलवारी डिपो के पुराने वर्कशॉप की जगह इसका निर्माण हो रहा है। यहां निगम की ऐसी खराब बसों को बनाने का काम होगा, जो डिपो डिवीजन में नहीं बन पाती हैं। साथ ही इलेट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए यहां पांच प्वाइंट भी बनाये गये हैं। इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही परिवहन कॉम्प्लेक्स को जगदेव पथ के पास बेली रोड से जोड़ने वाला 18 मीटर लंबी सड़क भी अक्तूबर अंत तक तैयार हो जायेगी।

166 करोड़ रुपये खर्च पर तैैयार हो रहा है

परिवहन कॉम्प्लेक्स में बनने वाले सभी भवन तीन मंजिले हैं। 2020 के अंत में परिवहन कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू हुआ। भवन निर्माण विभाग अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स से इसका निर्माण करवा रहा है और इस पर लगभग 166 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। शुरू में यह 22 एकड़ में बनना था, लेकिन चार माह पहले सरकार ने इसमें से दो एकड़ जमीन पटना एयरपोर्ट पर पैरेलल टैक्सी ट्रैक बनाने के लिए दे दी। इससेडिजाइन में संशोधन करके अब 20 एकड़ में ही परिवहन कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।

Most Popular