रांची रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों को अब जनता भोजन मिलेगा। इंडियन रेलवे कैटरर्स एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के ग्रुप महाप्रबंधक जफर आजम ने स्टेशन के सभी स्टॉल संचालकों को जनता भोजन हर हाल में उपलब्ध कराने का सीधा निर्देश दिया है। उन्होंने आदेश का उल्लंघन करने वाले वेंडरों पर सीधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को इसका उल्लंघन करनेवालों की उन्हें सूची भेजने के साथ इन्हें ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गलत कार्य करने वाले वेंडर भविष्य में रेलवे और आईआरसीटीसी के साथ किसी भी कारोबार में शामिल न हो सके।
उन्होंने रांची स्टेशन पर स्थित फूड प्लाजा से जनता भोजन बनाकर वेंडरों को उपलब्ध करने की व्यवस्था भी बहाल कर दी। फूड प्लाजा 14 रुपये प्रति पैकेट जनता भोजन बनाकर सभी स्टाल को उपलब्ध कराएगी। वेंडर एक रुपए लाभ लेकर 15 रुपए प्रति पैकेट की दर पर गरीब यात्रियों को विक्रय करेगी।
राजधानी-गरीब रथ के लिए बनेगा बेस किचन रांची स्टेशन के वीआईपी लॉन्च में ग्रुप महाप्रबंधक आजम ने बताया कि वह राजधानी और गरीब रथ समेत अन्य ट्रेनों में कैटरिंग की व्यवस्था के लिए बेस किचन बनाएंगे। इसके निर्माण की प्रक्रिया रांची स्टेशन के पास ही शुरू की जाएगी। बीएनआर होटल के बेस किचन के तर्ज पर यहां भी आईआरसीटीसी बेस किचन बनाएगी। इससे राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ और अन्य ट्रेनों के यात्रियों के लिए ताजा खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उनके सात डीसीएम राजा बनर्जी और आईआरसीटीसी अधिकारी ज्योति कुमारी, युवराज मिंज आदि मौजूद थे।
तीन ट्रेनों में लगेंगे पैंट्रीकार उन्होंने हटिया-पुणे एक्सप्रेस, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में सफर के दौरान यात्रियों की खानपान समस्या को दूर करने के लिए इन तीन ट्रेनों में पैंट्रीकार लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों से इसकी प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने का आदेश दिया है।
अगले साल से पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट पर होगा काम
झारखंड और बिहार को मिलाकर पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावना है। इससे यहां रोजगार और विदेशी राजस्व में वृद्धि होगी। टुरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट इन बिहार एंड झारखंड को आगे बढ़ाएंगे। यह एक लंबी प्रक्रिया होगी। अगले साल से पर्यटन से जुड़ी प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड में हिंदू, सिख, बुद्ध, जैन और अन्य धर्म से जुड़े कई धार्मिक, ऐतिहासिक स्थल हैं, जहां विदेशी पर्यटक आते हैं। पटना, बोधगया, राजगीर, पारसनाथ, जनकपुर समेत कई ऐसे स्थान हैं जहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं।
पर्यटन स्थलों के विकास में योगदान के लिए तैयार
ग्रुप महाप्रबंधक जफर आजम ने बताया कि रांची समेत राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों को चिन्ह्ति कर उसे विकसित करने के हर प्रकार से योगदान के लिए आईआरसीटीसी तैयार है। वहां तीन सितारा होटल और इसके अन्य संसाधन विकसित करेगी। वह रेलवे के अधिकारियों से भी टुरिस्ट ट्रेन चलाने के लिए आग्रह करेगी। आजम बोले, पर्यटन के लिए 4 संसाधनों की जरूरत होती है।