होमझारखंडरांची के सड़कों पर बनेगी पार्किंग स्थल, नगर निगम ने इन जगहों...

रांची के सड़कों पर बनेगी पार्किंग स्थल, नगर निगम ने इन जगहों के लिए निकाला टेंडर, यहां देखें लिस्ट

राजधानी रांची में पार्किंग की असुविधा से वाहन मालिकों  आए दिन परेशानी से गुजरना पड़ता है. सड़क पर ही वाहन पार्क करने से जाम लगती है. इस बीच रांची नगर निगम ने एक बार फिर से ही शहर इ सड़कों पर पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी में है. बता दें, निगम ने बीते दिन गुरुवार को शहर के 13 पार्किंग स्थल का टेंडर निकाला है. इनमें से 11 पार्किंग स्थल पूरी तरह से सड़क पर ही हैं. इन जगहों पर वाहन पार्क होने से नगर निगम को तो राजस्व मिलेगा, लेकिन आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा.

इन जगहों के लिए निगम ने निकाला टेंडर
मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड, वेद टेक्सटाइल टू निशान ऑटोमोबाइल पार्किंग, कचहरी चौक में काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के कोने तक, मेन रोड में हीरो शोरूम से वी-मार्ट तक, गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड तक, सिटाडेल बिल्डिंग से होराइजन होंडा शोरूम तक, सेनको गेट से एसी मार्केट तक, विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक, रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के पास, प्रेमसंस मोटर कांके रोड व बहू बाजार पार्किंग स्थल के लिए निगम ने टेंडर निकाला है. उपरोक्त पार्किंग स्थलों में से एकमात्र पार्किंग स्थल हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड ही है जो सड़क से हट कर है, जहां वाहन खड़े होने से जाम नहीं लगता है. बाकी के सारे पार्किंग स्थल सड़क पर ही स्थित हैं.

2.52 करोड़ से खादगढ़ा बस स्टैंड की बोली होगी शुरू
नगर निगम ने खादगढ़ा बस स्टैंड के लिए भी टेंडर निकाला है. 2.52 करोड़ से इसकी बोली शुरू होगी. छह सितंबर को ऑनलाइन बोली लगायी जायेगी. इसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले को स्टैंड का ठेका एक साल के लिए दिया जायेगा.

 

Most Popular