होमझारखंडरांची के इस डैम का बढ़ा जलस्तर, अचानक से उठाना पड़ा ये...

रांची के इस डैम का बढ़ा जलस्तर, अचानक से उठाना पड़ा ये कदम

राज्य में लगातार बारिश हो रही है. जिसमें राजधानी रांची के इलाकों में मानसून रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. इससे पतरातू डैम में अचानक से जलस्तर बढ़ गया. इसलिए, मंगलवार रात 8 बजे डैम के दो फाटक खोल दिए गए हैं. इन दोनों फाटकों से 3-3 इंच पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें, इस डैम के पास के दामोदर और नलकारी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

दरअसल, महज दो दिन में रामगढ़ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल तक पहुंच गया है. रविवार को इस डैम का जलस्तर 1327 रेडियस लेवल था. इस स्थिति के बाद रात 8 बजे डैम के 8 में से 2 फाटक खोल दिए गए हैं. दोनों फाटकों से 3-3 इंच पानी छोड़ा जा रहा है. गेट नंबर 4 और 6 खोले गए हैं. मौके पर पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक मौजूद थे.

डैम का फाटक खोले जाने के बाद नलकारी और दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. संभावित खतरे को देखते हुए रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने डैम और उसके आसपास के निचले इलाके के दामोदर और नलकारी नदी के किनारे रहने वाले लोगों से जलस्रोतों के निकट नहीं जाने की अपील की है. इधर पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति अधिकारी ने भी गाड़ी से माइकिंग (घोषणा) करके डैम के निचले इलाके के लोगों को दामोदर और नलकारी नदी किनारे या डैम के आसपास न जाने की हिदायत दी है.

पतरातू प्रखंड के विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक ने बताया कि डैम के जलस्तर को स्थिर रखने के लिए 2 फाटक से 3-3 इंच पानी की निकासी की जा रही है. डैम के निचले इलाके के लोगों को दामोदर और नलकारी नदी के किनारे जाने से मना किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल खतरे की बात नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. गाड़ी से माइकिंग करके लोगों को सतर्क किया गया है. बता दें कि 2 दिनों पहले तक डैम का जलस्तर 1327 रेडियस लेवल के करीब था. मंगलवार को अचानक डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल को पार कर गया.

 

Most Popular