महंगाई की मार ने लोगों को रुला रही थी. इससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कीमत कम होने की आशा लगाये लोगों को कीमत घटने की खबर तो नहीं मिली अब तक लेकिन हम महंगा होने की खबर आपको दे रहे हैं. बता दें, राजधानी रांची में पिछले 15 दिनों के भीतर खुदरा बाजार में आटा-चावल से लेकर फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम 15 फीसदी तक और महंगे हो गए हैं. इससे महंगाई की बोझ झेल रहे लोगों का बोझ घटने के बजाय और भी बढ़ गया है.
रांची के खुदरा बाजार की कीमत
रांची के खुदरा बाजार में लोकल ब्रांड के 10 किलो के आटे का जो पैक 260 रुपये में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 330 रुपये हो गई. यही नहीं चावल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसमें 15 दिन के भीतर प्रति बैग 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अरहर दाल, मूंग दाल व मसूर दाल के दाम भी 10 से 17 रुपये तक महंगा हो गया है. नहाने के साबुन, सर्फ, बिस्किट, टूथपेस्ट, मैगी, सैंपू व क्रीम के दाम भी 3 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं.
इन चीजों में बढ़ोतरी
झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि रॉ मेटेरियल के दाम में इजाफे के कारण एफएमसीजी गुड्स के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा पैकेजिंग में बदलाव के कारण भी दाम बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इन वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी स्लैब में बदलाव करना चाहिए.
दाम बढ़ने की कई वजहें
बाजार के जानकारों के मुताबिक खाद्य सामग्री व रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम में वृद्धि के कई कारण हैं. आटा के दाम गेंहू के दाम बढ़ने व खाद्य सामान में जीएसटी लगने से बढ़े हैं. झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि रॉ मेटेरियल के दाम में इजाफे के कारण एफएमसीजी गुड्स के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा पैकेजिंग में बदलाव के कारण भी दाम बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इन वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी स्लैब में बदलाव करना चाहिए.
खाद्य पदार्थ 15 दिन पहले अब
अरहर दाल 98 रुपये 115 रुपये
मसूर दाल 80-85 रुपये 90-95 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये 100-105 रुपये
चावल (25 किलो) 795 रुपये 850 रुपये
आटा (50 किलो) 1300 रुपये 1500 रुपये
साबुन (नहाने वाला) (100 ग्राम) 57 रुपये 64 रुपये
सर्फ (एक किलो) 126 रुपये 134 रुपये
बिस्किट (150 ग्राम) 20 रुपये 25 रुपये
टूथपेस्ट (200 ग्राम) 110 रुपये 115 रुपये
मैगी (32 ग्राम) 5 रुपये 7 रुपये