बिहार सरकार में 1000000 युवाओं को नौकरी और 1000000 को रोजगार देने का वादा किया है और इससे जुड़ी बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 9476 नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्त होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में 8500 एएनएम 580 स्वास्थ्य संवनयक सहित प्रखंड सामुदायिक मोबिलाइजर, प्रखंड एकाउंट मैनेजर सहित विभिन्न पद के चयनित कर्मी शामिल हैं।
आपको बता दें कि जब नियुक्ति पत्र दिया जाएगा उस समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद रहेंगे. वैसे तो यह एक संविदा पर आधारित बहाली है लेकिन दिवाली के अवसर पर यह युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर की तरह दिखाई दे रहा है.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनएचएम) के तहत इन सभी कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ समिति के स्तर से ही क्रियान्वित किया गया है। आज शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्ति स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।