अक्सर देखा जाता है कि बिहार के छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपना राज्य छोड़कर अन्य राज्य की ओर प्रवास करते हैं। छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त ना होने के कारण युवा दूसरे राज्य की ओर प्रस्थान करते है। लेकिन अब राज्य में इस कमी को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। बिहार के युवाओं को अब डेंटल की पढ़ाई करने के लिए अपनी राज्य से दूसरे राज्य की ओर नहीं जाना होगा। बता दे बिहार के नालंदा जिले में राज्य का सबसे बड़ा डेंटल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉलेज अपने आप में ही बेहद खास होगा।
इस डेंटल कॉलेज का निर्माण कुल 383 करोड रुपए की लागत से किया जा रहा
माना जा रहा है कि बिहार के नालंदा की रहुई प्रखंड के पैठना में इस शानदार आवासीय डेंटल कॉलेज का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। आपको बता दूँ कि इस डेंटल कॉलेज में बीडीएस के कुल 100 सीट होंगे जबकि अस्पताल में कुल 100 बेड की व्यवस्था होगी वहीं इस डेंटल कॉलेज का निर्माण कुल 383 करोड रुपए की लागत से किया जा रहा है।
कॉलेज में मिलेंगे छात्रों को मिलेगी खास सुविधाएं
आपको बता दें कि इस कॉलेज का निर्माण 95 फीसदी पूरा हो गया है। माना जा रहा है इस भव्य कॉलेज का निर्माण इसी वर्ष हो जाएगा। आपको बता दें कि इस कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल चिकित्सक एवं कर्मियों के लिए बेहतरीन आवास के लिए बिल्डिंग का निर्माण होगा इसके साथ ही साथ कॉलेज में शॉपिंग कंपलेक्स, धर्मशाला ब्लॉक भी देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ-साथ यह डेंटल कॉलेज पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली होगा जहां परिसर में ही 8.88 लीटर क्षमता वाला अंडर ग्राउंड वाटर टैंक भी बनाया जाएगा।