होमबिहारमुज़्ज़फरपुर के बाद गया रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए...

मुज़्ज़फरपुर के बाद गया रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए टेंडर हो गया जारी, यात्रियों को मिलेगी ये सभी सुविधा…

देशभर के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। बीते कुछ दिनों पहले रेलवे मंत्रालय द्वारा मुजजफरपुर रेलवे स्टेशन के डिज़ाइन को फाइनल कर प्रदर्षित किया गया था तो वही शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक सवाल में जवाब देते हुए बताया कि गया रेलवे स्टेशन के उन्नयन पर 296.32 करोड़ एवं मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन हेतु 442.01 करोड़ सहित 738 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये। ये दोनों रेलवे स्टेशन का टेंडर अवार्ड कर दिया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एक अप्रैल, 22 तक बिहार में 66,597 करोड़ लागत की 5,004 किमी की कुल लंबाई वाली 52 परियोजनाएं, जिसमें 32 नयी लाइन, चार आमान परिवर्तन और 16 दोहरी करण की योजना निष्पादित की जा रही है. इसमें 1240 किमी लंबाई का कार्य पूरा हो गया है और मार्च- 22 तक 21,038 करोड़ का व्यय हो चुका है।

इस स्टेशन में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

बिहार के इन रेलवे स्टेशनों को बिल्कुल ही आधुनिक बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां जो सुविधाएं दी जाएंगी। उसमें वृहद उन्नयन अंतर्गत रूफ प्लाजा, लाउंज, प्रतीक्षालय, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, वाइ-फाइ, एटीएम, लिफ्ट, एक्सीलेटर आदि तमाम सम्मिलित होंगी। मंत्री ने बताया कि स्टेशनों के विकास और अनुरक्षण के लिए 5 सालों में 2915 करोड़ आवंटित किया गया। जून- 22 तक 1886.62 करोड़ व्यय भी हो चुका है।

Most Popular