होमबिहारमुज़फ्फरपुर- सुगौली रेलखण्ड के दोहरीकरण का रास्ता साफ,12 गावों के जमीन अधिग्रहण...

मुज़फ्फरपुर- सुगौली रेलखण्ड के दोहरीकरण का रास्ता साफ,12 गावों के जमीन अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा..

देशभर मे लगातार कई रेल खंड निर्माण की परियोजना पर कार्य जारी है। देश के साथ-साथ बिहार में भी कई रेलखंडों पर कार्य हो रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड मैं भी काफी जोर दिया जा रहा है इस रेलखंड के दोहरीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। इसमें तीन प्रखंड कांटी, मीनापुर और मोतीपुर के 12 गांवों के जमीन को अधिग्रहित किया गया है। कुल 32.776 एकड़ जमीन 335 हितधारकों से लिया गया है।

इस रेलखंड के जमीन अधिग्रहण के लिए 20 मई को ही अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी किया गया था तो वही 25 मई तक इस सूचना को भी जारी कर दिया गया था। बता दे कि कांटी प्रखंड अंतगर्त सात, मोतीपुर अंतगर्त चार और मीनापुर प्रखंड के अधीन एक गांव के जमीन को मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के दोहरीकरण के लिए अधिग्रहण किया गया है।

नयी हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन बनने से मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर ट्रैफिक बढ़ेगा। इसलिए विद्युतीकरण सहित प्रस्तावित दोहरीकरण सुगम कार्यसंचालन और रेल लाइन की क्षमता में सुधार के लिए कार्यसंचालन के दृष्टिकोण से उचित ठहराया था

Most Popular