भारतीय रेलवे ने बिहार समेत कई राज्यों के रेलवे स्टेशनों को पुनः विकास करने की योजना बनाई है। जिसमे बिहार के दो रेलवे स्टेशनों को पुनः विकसित करने की तैयारी शुरू हो गयी है। बीते महीने रेल मंत्रालय की ओर से मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन के नए डिज़ाइन को अपने सोशल मीडिया में प्रसारित किया है। मालूम हो कि मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की आवाजाही भारी संख्या में होती है। जिससे प्लेटफॉर्म में ट्रेनों को आने में काफी परेशानी होती है। इसे देखते हुए इस रेलवे स्टेशन में चार प्लेटफार्म की संख्या में और वृद्धि होगी।
इससे जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की संख्या आठ से बढ़कर 12 हो जाएगी। वर्तमान में पांच प्लेटफॉर्म से एक्सप्रेस व तीन प्लेटफॉर्म से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है। आने वाले समय में जंक्शन से ट्रेनों की संख्या भी बढ़ सकती है। इसके अलावा आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं के तहत रेल भूमि विकास प्राधिकार (आरएलडीए) ने जंक्शन पर चार अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के लिए जगह चिह्नित कर ली है। आरएलडीए के मैप के अनुसार, प्लेटफॉर्म एक व नौ एक ही शेड में आएंगे। इसके बाद प्लेटफॉर्म नौ व दस एक ही शेड में रहेंगे। प्लेटफॉर्म 11 व 12 के लिए एक ही शेड का निर्माण होगा। प्लेटफॉर्म नौ, दस, ग्यारह व 12 से पैसेंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन होगा। वर्तमान में प्लेटफॉर्म छह, सात व आठ से पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। योजना के तहत फिलहाल यूटीएस भवन व पार्सल कार्यालय आदि भवनों को तोड़ने का निर्देश दिया गया है।