होमझारखंडभूस्खलन के बाद रेलवे ट्रैक पर गिरा पत्थर, नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल...

भूस्खलन के बाद रेलवे ट्रैक पर गिरा पत्थर, नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल का इंजन क्षतिग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली से कोडरमा के रास्ते रांची जाने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन (02242) शनिवार सुबह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बताया जा रहा कि झारखंड के मानपुर-कोडरमा सेक्शन पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटना हुई, जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। जिस समय ये घटना हुई (02242) नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी।

ट्रैक से नहीं उतरी ट्रेन, सभी यात्री सुरक्षित: CPRO

भूस्खलन के बाद बड़े पत्थरों के ट्रैक पर आने से राजधानी स्पेशल का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि, इसे ठीक करके ट्रेन के जल्द रवाना करने की कोशिशें जारी हैं। हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में ट्रेन पटरी से नहीं उतरी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

ट्रैक से पत्थर और मलबा हटाने का काम तेज

जानकारी के मुताबिक, ECR डीआरएम आशीष बंसल भी इसी ट्रेन से दिल्ली से धनबाद आ रहे। वहीं ट्रैक से पत्थर हटाने और रेल परिचालन को शुरू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। ये घटना नई दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के मानपुर कोडरमा सेक्शन स्थित बसकटवा और नाथगंज हॉल्ट के बीच हुई।

घटना के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

शनिवार सुबह हुई इस घटना के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा है। इंजन को नुकसान पहुंचने की वजह से नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस घटनास्थल पर ही रुकी रही।

Most Popular