होमदेशभारत के इस एयरपोर्ट पर Indigo Flight के नीचे फंसे कार, बाल-बाल...

भारत के इस एयरपोर्ट पर Indigo Flight के नीचे फंसे कार, बाल-बाल बचे लोग

राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला. यह हादसा दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल T-2 स्टैंड नंबर 201 पर हुआ. यहां मंगलवार को एक कार इंडिगो प्लेन के नीचे आ गई. हालांकि, इस दौरान कार प्लेन के पहिए से टकराने से बाल बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि ये कार Go First एयरलाइन की थी. DGCA इस मामले की जांच करेगी. उधर, कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, ताकि पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी रखी थी. हालांकि, टेस्ट निगेटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि हादसे में किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है न ही प्लेन को कोई नुकसान पहुंचा है.

Most Popular