होमदेशभारतीय रेल ने लिया बड़ा फैसला, देश में 500 ट्रेनों का परिचालन...

भारतीय रेल ने लिया बड़ा फैसला, देश में 500 ट्रेनों का परिचालन जल्द, जानें विस्तार से

देश में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए सभी यात्री ट्रेनों की परिचालन रोक दी गई थी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच भारतीय रेलवे की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. बता दें, यात्रियों को भीड़-भाड़ से बचने के लिए पुनः 500 यात्री ट्रेनों को शुरू करने की आदेश दे दी गई है. इसका सीधा फायदा उन शहरों को होने वाली है जहां अब भी यात्री ट्रेन शुरू नहीं हो सकी थी.

पटरी पर दौड़ने लगेंगी 100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें
बताया गया है कि कोरोनावायरस के संकट की वजह से दो साल से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इतना ही नहीं, करीब 100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को भी अगले सप्ताह से पटरी पर दौड़ाने के आदेश दे दिये गये हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के दस्तक देने से पहले देश में करीब 2,800 ट्रेनें चलती थीं. कोरोना के बाद ट्रेनों को शुरू किया गया, लेकिन फुल स्ट्रेंथ पर अब तक रेलों का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका था. अब 500 यात्री ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही रेलवे अपनी कुल क्षमता के साथ यात्रियों के लिए तैयार है.

500 ट्रेनें शुरू होंगी, 150 शहरों के लोगों को होगा फायदा
बताया जा रहा है कि 500 यात्री ट्रेनों के शुरू हो जाने से 150 से ज्यादा शहरों के लोगों को फायदा होने वाला है. इस वक्त देश में अलग-अलग रूट्स पर 1,770 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं हैं. लेकिन, सभी ट्रेनों के शुरू हो जाने के बाद 1,900 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी.

आधारभूत ढांचों को मजबूत कर रहा रेलवे
अब जबकि कोरोना का खतरा काफी हद तक कम हो चुका है. जनजीवन पटरी पर लौट चुकी है. रेलवे ने भी फुल स्पीड में काम करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि पूरी क्षमता के साथ ट्रेनों को चलाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही रेलवे अपने आधारभूत ढांचों को मजबूत करने के काम में भी धीरे-धीरे तेजी ला रही है.

 

Most Popular