अगर आप ट्रेन से कहीं सफ़र करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड (Raigarh-Jharsuguda Railway Line) के हेमागिरी रेलवे स्टेशन (Hemagiri Railway Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) किया जायेगा. इस वजह भारतीय रेल ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया. इसलिए सफ़र करने से पहले आपको कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लेनी चाहिए.
हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन इस तारीख को है रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हेमागिरी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने के कारण छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या (22846) हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से 22, 26 और 29 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (22845) पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन पुणे से 24, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या (17007) सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद से 23 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (17008) दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से 26 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या (17321) वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन वास्को द गामा से 26 को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (17322) जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन जसीडीह से 29 को रद्द रहेगी.
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या (13425) मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा टाउन से 20 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (13426) सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन सूरत से 22 और 29 अगस्त को रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या (12812) हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से 26 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (12811) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 और 29 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या (17005) हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन हैदराबाद से 25 अगस्त को रद्द रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या (17006) रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से 28 अगस्त को रद्द रहेगी.
जानें रेलवे ने किन-किन ट्रेनों को किया रद्द
ट्रेन संख्या : ट्रेन : तारीख
22846 : हटिया-पुणे एक्सप्रेस : हटिया से 22, 26 और 29 अगस्त को रद्द
22845 : पुणे-हटिया एक्सप्रेस : पुणे से 24, 28 और 31 अगस्त को रद्द
17007 : सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस : सिकंदराबाद से 23 और 27 अगस्त को रद्द
17008 : दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : दरभंगा से 26 और 30 अगस्त को रद्द
17321 : वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस : वास्को द गामा से 26 को रद्द
17322 : जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस : जसीडीह से 29 को रद्द
13425 : मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस : मालदा टाउन से 20 और 27 अगस्त को रद्द
13426 : सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस : सूरत से 22 और 29 अगस्त को रद्द
12812 : हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस : हटिया से 26 और 27 अगस्त को रद्द
12811 : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 और 29 अगस्त को रद्द 17005 : हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस : हैदराबाद से 25 अगस्त को रद्द
17006 : रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस : रक्सौल से 28 अगस्त को रद्द