होमबिहारभारतीय रेलवे का 2047 तक के योजना का तैयार हो गया...

भारतीय रेलवे का 2047 तक के योजना का तैयार हो गया ब्लूप्रिंट, देश में केवल वंदे भारत के जैसे ट्रेन चलाना है, 12 स्टेशनों के टेंडर फाइनल हो चुके हैं

इंडियन रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए आगामी 25 वर्ष का ब्‍लूप्रिंट तैयार किया है। रेल विभाग यह मिशन 2047 को लेकर इतना संजीदा है कि उसने अपने सभी अफसरों को हर वक्त इसे रिमाइंड कराने की भी व्‍यवस्‍था कर रहा है। दरअसल, रेलवे ने आजादी के 75वें वर्ष में आने वाले अगले 25 वर्षो के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इस मिशन 2047 को पूरा कराने हेतु अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के दफ्तरों में खास दीवाल घड़ी लगाने जा रहा है।

इस घड़ी पर नीचे लिखा होगा भारतीय रेल और ऊपर जहां कंपनी का नाम होता है, वहाँ सिर्फ 2047 लिखा रहेगा। ऐसा इसलिए है की, हर वक्त कर्मचारियों के दिमाग में मिशन 2047 काम करता रहे। मिशन के तहत रेलवे सबसे पहले ट्रेनों का नक्‍शा बदलेगी। देशभर में केवल ट्रेन सेट चलाना रेलवे का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। यानी वर्तमान समय में एलएचबी कोच की जो ट्रेनें चलती हैं, उन्हें हटाकर पूरे देश में केवल वंदे भारत के जैसे ट्रेन चलाना। ऐसे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। रेलवे का दूसरा मिशन ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ाना होगा

रेलवे देश के अधिकतर रूट पर सेमी हाई स्पीड यानी 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाएगा। इसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रूट से होगी। फिलहाल जोरों शोरों से इसकी तैयारी चल रही है और आगामी 25 साल में अधिकतर रूट को कवर कर लिया जाएगा। वहीं रेलवे का अगला मिशन ट्रेनों की दुर्घटना पर पूरी तरह लगाम कसना रहेगा। इसके लिए हर व्‍यस्‍त रूट पर ‘कवच’ नाम की तकनीक का उपयोग होगा। यह तकनीक ट्रेनों की आमने-सामने की टक्‍कर को रोकने में कारगर सिद्ध होगा। रेल विभाग देशभर में 400 स्‍टेशनों को विकसित करेगा। हालांकि इसकी शुरुआत भी हो गई है।

मिशन 2047 के तहत आगामी 25 साल में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल 12 स्टेशनों के टेंडर फाइनल हो चुके हैं, जबकि 45 स्टेशनों के लिए टेंडर प्रक्रिया एडवांस स्टेज में है। आपको बता दें कि रेल विभाग द्वारा तकनीक और अपग्रेडेशन के साथ पर्यावरण हितैषी मुहिम पर भी काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आगामी 25 साल में भारतीय रेल के नेटवर्क में कार्बन एमिशन जीरो कर लिया जाएगा और आने वाले समय में रेलवे की हर योजना में पर्यावरण पर विशेष ध्यान रहेगी।

Most Popular