देश में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का लगातार जारी है. बता दें, पिछले हफ्ते आई गिरावट के बाद यह करीब आठ महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद मार्च में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था. लेकिन हाल के दिनों में इसमें काफी गिरावट आई है और यह 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. हालांकि, भारत पांच महीने से भी अधिक समय से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
वहीं, बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है.
बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत
- मुजफ्फरपुर- 107.98 ₹/L
- पूर्णिया – 108.72 ₹/L
- भागलपुर – 108.31 ₹/L
- गया-108.61 ₹/L
- पटना- 24 ₹/L
बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत
- पटना- 04 ₹/L
- दरभंगा- 65 ₹/L
- गया- 31 ₹/L
- मुजफ्फरपुर- 70 ₹/L
- पूर्णिया- 40 ₹/L
- पं. चंपारण- 66 ₹/L