Jharkhand News: निलंबित IAS पूजा सिंघल की नियमित जमानत को लेकर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी. पूजा सिंघल 25 मई से बिरसा मुंडा केंद्र कारा होटवार में सजा काट रही हैं. उन्हें 11 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था उन्हें ईडी ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में 25 मई तक रखा था. जिसके बाद 25 मई को न्यायिक हिरासत की मियाद समाप्त होने पर उन्हें जेल भेजा गया था.
विशेष अदालत में याचिका दायर
निलंबित IAS पूजा सिंघल ने अपने वकील विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से नियमित जमानत याचिका के लिए विशेष अदालत में अर्जी दी थी. इसके बाद ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई भी हो चुकी है. ईडी ने मामले पर चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है. इसके अलावा पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने एक सप्ताह का समय अदालत से मांगा था.
ईडी की विशेष अदालत में 26 जुलाई को होगी सुनवाई
निलंबित आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल को नियमित जमानत को लेकर एक सप्ताह और इंतजार करना होगा. 26 जुलाई को जमानत याचिका पर अगली सुनवाई की ईडी की विशेष अदालत द्वारा तिथि तय की गयी है. व्यवहार न्यायालय परिसर में ईडी की तरफ से दाखिल चार्जशीट को लेकर सर्टिफाईड कॉपी की मांग पूजा सिंघल के अधिवक्ता की तरफ से की गयी.
इन मामले पर किया था चार्जशीट दाखिल
पूजा सिंघल छह मई को ईडी की छापेमारी के बाद से सुर्खियों में आयी थीं. ईडी की छापेमारी के बाद उनके सहयोगी चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के यहां से 19.31 करोड़ रुपये की नगद राशि बरामद की गयी थी. जानकारी के अनुसार, IAS रही पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने मनरेगा घोटाला, अवैध खनन मामले को लेकर पांच हजार पृष्ठों का चार्जशीट दाखिल किया था.