होमदेशबड़ी खबर! आज से आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर,...

बड़ी खबर! आज से आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर, बदल जायेंगे ये 5 जरूरी नियम

वैसे तो लोग आगामी दिनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं जैसे कोई रेल यात्री ट्रेन स्टेशन पर आने की. लेकिन हम बात कर रहे हैं अगस्त महीने की, लोग इस महीने का भी इंतज़ार में थे. परंतु महीने की शुरुआत से ही कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. इसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ेगा. बता दें, इन बदलावों में गैस की कीमत (LPG Price), बैंक‍िंग स‍िस्‍टम (Banking system), ITR, पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan), पीएम फसल बीमा योजना में होनेवाला अपडेट शामिल है. इसलिए यह जान लेना बेहद जरुरी है, ताकि समय रहते इनके अनुसार अपनी योजना में बदलाव ला सके तो आइए जानते हैं विस्तार से-

एलपीजी की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?
हर महीने गैस कंपनियां नये रेट लिस्ट जारी करती हैं. ऐसे में 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने का अनुमान है. कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल, दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव ला सकती हैं. पिछली बार जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक से पेमेंट का नियम बदला
बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों के लिए यह जरूरी बदलाव होगा. बैंक 1 अगस्त से चेक द्वारा भुगतान करने के नियम बदल रहा है. ऐसा आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है. इसके अनुसार 5 लाख रुपये या इससे अधिक के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी एसएमएस, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिये देनी होती है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का फायदा लेने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और ऐसा नहीं करनेवाले किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकता है.

पीएम किसान की केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन फिक्स थी. इसका मतलब यह कि अगस्त महीने की पहली तारीख से किसान केवाईसी नहीं कर सकेंगे. किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके अलावा, ई-केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से भी हो सकती है.

आईटीआर फाइलिंग पर लेट फाइन
आईटीआर भरने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन फिक्स थी. इसके बाद 1 तारीख से आईटीआर भरने पर लेट फीस लग सकती है. अगर आयकरदाता की कर योग्‍य आय 5 लाख रुपये या इससे कम है, तो उसे 1 हजार रुपये लेट फीस के तौर पर चुकाने होंगे. अगर करदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपये से ज्‍यादा है, तो उसे 5 हजार रुपये लेट फीस देना होगा.

 

Most Popular