बेंगलुरु से दरभंगा के लिए बुधवार को उड़ा स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 493 आधे रास्ते में ही डायवर्ट कर दी गई. बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद वह दरभंगा के बजाय हैदराबाद पहुंच गया. अपने आप को हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. हैदराबाद में सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. यात्रियों की मानें तो थोड़ी देर बाद घोषणा की गई कि उन्हें दो घंटे के बाद दूसरे विमान से वापस बेंगलुरु भेजा जाएगा. यह जानकारी मिलते ही यात्री आक्रोशित हो गए. थोड़ी देर बाद घोषणा की गई कि उन्हें दो घंटे के बाद दूसरे विमान से वापस बेंगलुरु भेजा जाएगा.
इसकी सूचना मिलने पर यात्री और भी आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. सूत्रों का कहना है कि विमानन कंपनी के कर्मियों से उनकी काफी देर तक नोकझोंक भी हुई. यात्रियों का कहना था कि विमानन कंपनी के अधिकारी उड़ान को डायवर्ट करने की वजह तकनीकी खराबी बताया. लेकिन, हम लोगों ने अपना विरोध जताया तो उन्हें दूसरी उड़ान से हैदराबाद से पटना भेजने की घोषणा की गई. दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, मोबाइल पर कई बार रिंग बजने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया.