बिहार से विभिन्न राज्यों तक सफर आसान करने के लिए राज्य सरकार लगातार बसों की संख्या बढा रही है। बिहार से सटे राज्य यूपी झारखंड और नेपाल के लिए बिहार से सेमी डीलक्स बसों का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा। बता दें कि मोतिहारी से लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य जिलों के लिए बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। बसों की किराया व समय के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है।विभाग से प्रस्ताव पास होते ही यात्रियों को बसों की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
निजी बसों से भी कम है की किराया
अब तक पटना से काठमांडू वाया मोतिहारी बस चल रही थी जो इस माह के अंत से मोतिहारी से सीधा काठमांडू तक चलेगी। प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली जाने वाली बस में यात्रियों को 1280 के किराया में आठ लाख बीमा राशि की सुविधा भी दी जा रही है। यह राशि किसी अनहोनी होने के बाद पीड़ित परिवार को मिलेगा। दिल्ली के लिए प्रतिदिन शाम 5.30 व 7.30 में दो वोल्वो बस खुल रही है। मोतिहारी से काठमांडू के लिए 785 रुपये रखा गया है, जबकि मोतिहारी से पटना के लिए 214 रुपये किराया रखा गया है, जो निजी बसों से कम है। पटना के लिए अंतिम बस 9.30 बजे डीपो से खुल रही है।
यात्रियों को इसी महीने से मिलेगी सुविधा
प्रतिष्ठान अधीक्षक राजीव नयन झा ने बताया कि परिवहन डीपो के आधुनिकीकरण को दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। पटना, दिल्ली के साथ अब गोरखपुर, लखनऊ व वाराणसी के लिए नयी बसों का परिचालन होगा। मोतिहारी से रांची के लिए सीधे बस सेवा यात्रियों को इस माह के अंत तक मिलेगी।