ट्रेनों में आजकल यात्रियों की संख्या अधिक होने से सीट मिलने में काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति आमतौर पर सभी ट्रेनों में देखी जा रही है। इसी क्रम में रेलवे द्वारा कटिहार से दिल्ली होते हुए पंजाब तक जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त दो डब्बे को बढ़ाने का फैसला किया है। कटिहार डीआरएम ने मुताबिक अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी व शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे।
कई जिलों के यात्रियों को होगी सुविधा।
ट्रेन की बोगियों में स्थाई बदलाव कटिहार से 22 अगस्त को खुलने वाली और अमृतसर से 25 अगस्त को खुलने वाली ट्रेन में होगी। बताते चलें कि ये कोच कई महीने से अस्थाई रूप से लगाए जा रहे थे। अब रेलवे इसे स्थाई करने जा रहा है। कटिहार , बेगूसराय , समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर से दिल्ली और अमृतसर की तरफ जाने वाले रेल यात्रियों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा। दरअसल स्थाई रूप से बोगी नहीं लगे होने के कारण लोगों को ससमय कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा था।
इस इलाके की काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है।
बता दें कि आम्रपाली एक्सप्रेस इस इलाके से चलने वाली काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है। यह गाड़ी कटिहार से चलकर अमरपाली एक्सप्रेस कटिहार, नवगछिया, मानसी ,खगरिया, बेगूसराय, बरौनी ,समस्तीपुर, ढोली, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया,गोरखपुर,बस्ती,उन्नाव, कानपुर, टूंडला, हाथरस,अलीगढ़,गाजियाबाद,दिल्ली,सोनीपत, पानीपत, करनाल, लुधियाना ,जालंधर ,अमृतसर पहुंचती है।