भारत और नेपाल के बीच लगातार बेहतर संबंध को लेकर कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। बीते कुछ महीने पहले बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ तो वही अब सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है । इसी बीच बिहार में नेपाल बॉर्डर के सटे क्षेत्रों के समीप भी सड़क निर्माण किया जा रहा है। भारतमाला परियोजना के तहत चोरमा- बरगनिया और सहरसा-उमराव के बीच सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है।
सड़क का डीपीआर भी बनकर तैयार हो गया है
बता दें कि इन सड़कों का निर्माण 1202.82 करोड़ की लागत से होगा। इस सड़क का डीपीआर भी बनकर तैयार हो गया है। टेंडर के माध्यम से तो हो जल्द ही निर्माण एजेंसी की चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दोनों सड़कों का निर्माण बरसात बाद शुरू होगा और 2024 तक की सड़कों के बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
ये दो सड़को के निर्माण से नेपाल जाना होगा आसान
मोतिहारी जिले के चकिया से सीतामढ़ी के बैरगनिया तक दो लेन पेवड शोल्डर के साथ करीब 37.03 किलोमीटर लंबाई में सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 597.71 करोड़ रूपए है। इस सड़क के बन जाने से बैरगनिया से होकर नेपाल सीमा तक जाने में आसानी होगी। वहीं सहरसा से उमरगांव (पैकेज 5) के तहत परसरमा – सहरसा – महेशी दो लेन पव्ड सोल्डर सड़क बनेगी।