होमबिहारबिहार से दिल्ली चलने वाली एक और ट्रेन का शुरू होगा परिचालन,...

बिहार से दिल्ली चलने वाली एक और ट्रेन का शुरू होगा परिचालन, जानिये क्या होगा टाइमिंग..

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बीते कुछ सालों से कई ट्रेनों का परिचालन किसी कारणवश बाधित हो जाता है। ऐसे में यात्रियों का सफर करने काफी परेशानी होती है। कई ट्रेनों में भीड़ की समस्या से यात्री परेशान रहते है। जिसको देखते हुए कोई भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है तो वही बंद हुए ट्रेनों को एक बार फिर से परिचालन शुरू किए जा रहे हैं।

14 जुलाई से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन

बता दे की पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जानकारी दी गयी कि उत्तर रेलवे ने चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन 14 जुलाई से शुरू करने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था।

पिछले काफी समय से यात्री चंपारण एक्सप्रेस को चलाने की मागं कर रहे थे। उनकी परेशानी दूर करने के लिए कटिहार-पुरानी दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705/15706) की सेवा बहाल करने का फैसला किया गया है।

जानिये क्या है टाइमिंग

सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन कटिहार से प्रत्येक वृहस्पतिवार तथा सोमवार को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। पुरानी दिल्ली से यह प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को शाम 04.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 06.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन का ठहराव नौगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापुधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गौंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, और अलीगढ़ स्टेशनों पर होगा।

Most Popular