ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है , यदि आप आज ट्रेन में सफर करने के बारे में सोच रहे है तो बता दे कि भारतीय रेलवे ने बिहार से चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कई ऐसे ट्रेन है जिसके परिचालन के रास्तें में बदलाव कर दिया है। 26 अप्रैल तक प्री एनआई तथा 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इन ट्रेनों के परिचालन के रास्तें में बदलाव किया गया
ट्रेन संख्या 18181 (टाटानगर-थावे) एक्सप्रेस 26 व 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग शाहपुर पटोरी होकर जाएगी।
ट्रेन संख्या 15231 (बरौनी-गोंदिया) व ट्रेन संख्या 15028 (गोरखपुर-हटिया) मौर्य एक्सप्रेस 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी होकर जाएगी।
ट्रेन संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी व हाजीपुर होकर जाएगी।
बिहार से चलने वाली ये ट्रेनें रहेगी रद्द
05266 (पाटलिपुत्र -दरभंगा) दिनांक 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी l
05265 (दरभंगा -पाटलिपुत्र) दिनांक 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी l