ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अहम पहल की है। आमतौर पर देखा जाता है कि सफर के दौरान यात्री नगद रखना नहीं चाहते है। इससे देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के डिजिटल पेमेंट के सुविधा को शुरू किया है। East Central Railways ने बिहार की 10 ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट का चलन शुरू किया है। डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है। अब यात्री खाने पीने का सामान लेने के बाद डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
वेंडर की मनमानी कीमतों पर अंकुश भी लगेगा
सफर के दौरान यात्री अपने पास अधिक मात्रा में नकद पैसे न रखें, तो भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने से उन्हें चलती ट्रेन में खाने पीने का सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है. अब यात्री खाने पीने का सामान लेने के बाद डिजिटल भुगतान कर सकते हैं. वेंडर की मनमानी कीमतों पर अंकुश भी लगेगा. यात्रियों ने बताया कि कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ऑनलाइन और आफलाइन दोनों रूप से पेमेंट करने के ऑप्शन हैं।
इन ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू
जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, रांची जनशताब्दी, पटना एर्नाकुलम, पटना कोटा, सुविधा एक्सप्रेस में डिजिटल पेमेंट शुरू कर दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों के बाद लंबी दूरी के जितनी भी ट्रेन हैं उन सभी में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत कर दी जाएगी।
गूगल, पे टीएम, फोन पे से भुगतान कर सकते हैं
डिजिटल पेमेंट से यात्रियों को भुगतान करने में सुविधा रहती है. हम ट्रेनों में लोगों को जागरूक भी करते हैं कि आप खाने पीने का सामान ऑर्डर करते हैं, तो किसी भी पेमेंट ऑप्शन में ऑनलाइन QR कोड स्कैन करके गूगल, पे टीएम, फोन पे से भुगतान कर सकते हैं। जो भी यात्री इस सुविधा को सुनते हैं तो वो खुश हो जाते हैं।